अपडेटेड 31 August 2023 at 07:03 IST

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर महिलाओं की किस कलाई पर राखी बांधना होता है शुभ? किन बातों का रखें ध्यान

रक्षाबंधन पर सिर्फ भाई ही नहीं बल्कि कुंवारी कन्याओं और भाभी को भी राखी बांधने की परंपरा है, लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि महिलाओं के किस हाथ में राखी बांधनी चाहिए। 

Follow : Google News Icon  
Bhabhi Ke Kis Hanth Par Bandhe Rakhi
Bhabhi Ke Kis Hanth Par Bandhe Rakhi | Image: self

Bhabhi Ke Kis Hanth Par Bandhe Rakhi: देशभर में राखी का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस पर्व का बहनें पूरे साल बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सिर्फ भाई ही नहीं बल्कि कुंवारी कन्याओं और भाभियों को भी बांधा जाता है। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरुरी हो जाता है कि आखिर महिलाओं के किस हाथ की कलाई पर राखी बांधना शुभ होता है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • महिलाओं के किस हाथ पर राखी बांधनी चाहिए?
  • महिलाओं को राखी बांधते समय किन बातों का रखें ध्यान?
  • भाई के किस हाथ पर राखी बांधना होता है शुभ?

किन महिलाओं को राखी बांधनी चाहिए?

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अविवाहित लड़कियों को दाएं हाथ में राखी या कलावा बांधना चाहिए और शादीशुदा महिलाओं के बाएं हाथ में लाल कलावा या राखी बांधनी चाहिए।

महिलाओं को राखी बांधते समय किन बातों का रखें ध्यान?

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्योहार बहुत ही पवित्र और खास माना जाता है। इसलिए महिलाओं को राखी बांधते समय ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस हाथ में राखी बंधवा रहीं हैं इस हाथ की मुठ्ठी को बंध कर लें और दूसरा हाथ सिर पर रख लें। 

Advertisement

भाई के किस हाथ पर राखी बांधना होता है शुभ?

मान्यताओं के मुताबिक भाई के दाहिने हाथ की कलाई में ही राखी बांधनी चाहिए फिर चाहे वो कुंवारा हो या फिर शादीशुदा। कहा जाता है कि राइट हैंड वर्तमान के कर्मों का हाथ माना जाता है। 

यह भी पढे़ं... Raksha Bandhan Upay: भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कर लें ये उपाय, जीवन में आने वाले संकट होंगे दूर!

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढे़ं... Raksha Bandhan: भाई की कलाई से पहले बहनें इन देवताओं को बांधे राखी, रिश्ते में आएगी मिठास

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 August 2023 at 07:03 IST