अपडेटेड 30 August 2023 at 10:45 IST

Rakhi 2023: आप कब मनाएंगे राखी, जानिए आज कब खत्म हो रही भद्रा और क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने को लेकर काफी कंफ्यूजन हैं, क्योंकि पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल लग रहा है जिसमें राखी नहीं बांधी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं भद्रा कब खत्म हो रही है। 

Follow : Google News Icon  
Kab Khatam Hoga Bhadra Kaal
Kab Khatam Hoga Bhadra Kaal | Image: self

Kab Khatam Hoga Bhadra Kaal: इस साल रक्षाबंधन बांधने को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है। दरअसल, सावन की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि के लगने के साथ ही भद्रा लग रहा है और इस काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि भद्रा काल कब खत्म होगा और भाइयों की कलाई पर राखी किस मुहूर्त में राखी सजेगी। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • कब खत्म होगा भद्रा काल?
  • भद्रा में क्यों नहीं बाधी जाती राखी?
  • किस मुहूर्त में बांधे राखी?

कब खत्म होगा भद्रा काल?

हर साल पूर्णिमा तिथि पर राखी का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन इस बार पूर्णिमा तिथि के साथ ही भ्रदा लग रहा है और इस काल में राखी नहीं बांधी जाती है। तो चलिए जानते हैं कि भद्रा कब से शुरू होगा और कब खत्म। पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा भी लग जाएगी यानी 10 बजकर 58 मिनट पर पूर्णिमा तिथि और भद्रा दोनों लग जाएगा। हालांकि पूर्णिमा अगले दिन यानी 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा, वहीं भद्रा 30 अगस्त की रात 9 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगी।

भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?

पौराणिक कथा के मुताबिक रावण की बहन शुर्पणखा ने रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसकी वजह से रावण समेत उसके पूरे कुल का नाश हो गया था। इसलिए कहा जाता है कि भद्रा में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए।  

Advertisement

किस मुहूर्त में बांधे राखी?

अगर आपको राखी के शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन है, तो चलिए इस उलझन को खत्म करते हैं। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट के शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा। ऐसे में आप रात में या फिर अगले दिन सुबह-सुबह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। 

यह भी पढ़ें... Bhadra Kaal 2023: भद्रा काल पर क्यों नहीं बांधते हैं राखी? जानें क्या होता है ये 

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Raksha Bandhan 2023: खत्म हुआ रक्षाबंधन की डेट का कंफ्यूजन, इस मुहूर्त में बांधे भाई की कलाई पर राखी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 August 2023 at 10:44 IST