अपडेटेड 20 July 2023 at 16:19 IST

राकेश पाल Indian Coast Guard के पहले DG, जिन्होंने ली 'गनर' की ट्रेनिंग, जानिए उनकी उपलब्धियां

राकेश पाल को इंडियन कोस्ट गार्ड का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। वह फोर्स के पहले DG हैं, जिन्होंने गनर की ट्रेनिंग ली है।

Follow : Google News Icon  
Director General Rakesh Pal appointed 25th Chief of Indian Coast Guard
Director General Rakesh Pal appointed 25th Chief of Indian Coast Guard | Image: self

भारत के समुद्री सीमाओं की निगरानी करने वाली इंडियन कोस्ट गार्ड को नया प्रमुख मिल गया है। केंद्र सरकार ने DG राकेश पाल को इंडियन कोस्ट गार्ड का 25वां डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। राकेश पाल 1989 में कोस्ट गार्ड में शामिल हुए थे। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • डीजी राकेश पाल बने इंडियन कोस्ट गार्ड के 25वें प्रमुख
  • राकेश पाल इंडियन कोस्ट गार्ड के पहले गनर हैं
  • 31 जुलाई को पदभार संभालेंगे राकेश पाल

कोस्ट गार्ड के पहले गनर हैं डीजी राकेश पाल

इंडियन नेवल एकेडमी के पूर्व छात्र राकेश पाल ने भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य, कोच्चि से गनरी और वेपंस सिस्टम में प्रोफेशनल एक्सपर्टाइज भी हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने यूके से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स किया है। डीजी राकेश पाल इंडियन कोस्ट गार्ड के पहले गनर भी हैं। 

कई अहम पदों पर दे चुके हैं सेवा

कोस्ट गार्ड के नए डायरेक्टर जनरल राकेश पाल कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। अधिकारी ने कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र और उप महानिदेशक (पॉलिसी और प्लानिंग) सहित समुद्र और तट पर कई प्रमुख नियुक्तियों पर काम किया है।

Advertisement

अपने 34 साल के करियर में फ्लैग ऑफिसर ने सी और कोस्ट के जिन महत्वपूर्ण पदों पर सेवा की है, उनमें  से गांधीनगर नॉर्थ वेस्ट कोस्टल एरिया के कमांडर, पॉलिसी और प्लानिंग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर नई दिल्ली में एडिशनल कोस्ट गार्ड डायरेक्टर जनरल को अलावा कई प्रतिष्ठित स्टाफ ऑफिस का भी कार्यभार संभाला। 

इसके साथ ही उन्होंने कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर में इन्फ्रा एंड वर्क्स के डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन के प्रिंसिपल डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। 2023 में उन्होंने कोस्ट गार्ड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था।

Advertisement

कोस्ट गार्ड के इन ऑपरेशंस का रहे थे हिस्सा

डीजी राकेश पाल कोस्ट गार्ड के कई अहम ऑपरेशंस का हिस्सा थे। उन्होंने समुद्री रास्तों से होने वाली ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अहम अभियान भी चलाए थे। इस ऑपरेशन में करोड़ों रुपये मूल्य की दवाओं/ड्रग्स और सोने की जब्ती की गई। इसके साथ ही उन्होंने कई प्राकृतिक आपदाओं में अहम रेस्क्यू ऑपरेशंस को भी लीड किया है। 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर आखिरी वार के लिए रूस तैयार, भारत से खरीद सकता है ब्रह्मोस मिसाइल

इन पदकों से हो चुके हैं सम्मानित

डीजी राकेश पाल की शानदार सर्विस के दौरान उन्हें कई पदकों से भी सम्मानित किया गया है। डीजी राकेश पाल को साल 2013 में कोस्ट गार्ड पदक (TM) और 2018 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोस्ट गार्ड के नए डायरेक्टर जनरल राकेश पाल सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। राकेश पाल ने दीपा पाल से शादी की है। वह दो बेटियों स्नेहल और तारुषी के पिता हैं।

यह भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान के होश उड़ाने वाले राफेल-M के बारे में जान लीजिए, एयरफोर्स वाले से कितना अलग?

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 20 July 2023 at 16:09 IST