Updated April 27th, 2024 at 13:41 IST

'हमारे जमीन पर कब्जा बीती कहानी है', चीन के जमीन हथियाने वाली खबर पर बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के रिश्ते को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच इस वक्त बातचीत का माहौल है।

Reported by: Kanak Kumari
राजनाथ सिंह | Image:Republic
Advertisement

चीन लागतार भारत के हिस्से को अपने नक्शे में नाम बदलकर दिखाता रहा है। वहीं भारत में विपक्षी दल लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि चीन भारत के हिस्सों पर कब्जा कर रहा है। इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यो बीती बात है, जब हमारी जमीन पर कब्जा किया जाता था। बीती बातों पर चर्चा क्यों करें।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने पूछा कि आजकल वायरल वीडिया का एक ट्रेंड चल गया है। विदेश में बैठकर लोग वायरल वीडियो बनाते हैं कि अरे लद्दाख चला गया, कश्मीर घाटी चली जाएगी, भूटान चली गई, हमारे पड़ोसी देश हमारे साथ काम नहीं करना चाहती, चीन श्री लंका में घुस गया।

Advertisement

इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "चीन कहीं नहीं घुसा है और भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा। जिसके अंदर राष्ट्रीय स्वाभिमान है, उसे देश की सीमा की चिंता जाहिर है कि होगी। लेकिन उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि वो बिल्कुल आश्वस्त रहें।"

लद्दाख के मुद्दे पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

लद्दाख के मुद्दे पर जब राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "भारत और चीन के बीच अच्छे माहौल में बातचीत का सिलसिला चल रहा है। जब बातचीत अच्छे माहौल में हो रहा है तो मैं समझता हूं कि मुझे टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, मैं एक बात साफ कहना चाहता हूं कि भारत सुरक्षा के साथ किसी भी मामले में एडजस्ट नहीं करेगा।"

भारत की जमीन पर चीन के कब्जे को लेकर राजनाथ सिंह की दो टूक

अक्सर सोशल मीडिया पर ये खबरे दिखाई जाती रही हैं कि टीन ने भारत के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया। यहां तक कि विपक्ष भी इन बातों को काफी तूल देता है। इसे लेकर राजनाथ सिंह ने कहा, "जब किया था तो किया था। ये बीती बातों की चर्चा क्यों कर रहे हैं। ये पिछली बातों की चर्चा कर रहे हैं। मैं अपनी सरकार की बात कर रहे हैं। तथ्य को लंबे समय तक झूठलाया नहीं जा सकता है।"

चीन और भारत के बीच इस समय बातचीत अच्छी है- राजनाथ सिंह

भारत-चीन के रिश्ते पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "चीन के साथ हमारे रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। लेकिन इस समय जो बातचीत चल रही है, वो अच्छे माहौल में बात चल रही है। सीमा विवाद जो लंब समय से चल रहा है वो सुलझेगा। अतंर्राष्ट्रीय समितियों में भी भारत को लेकर धारणाएं बदली है।"

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे पाकिस्तान... दोस्त बदल सकते पड़ोसी नहीं...PoK पर गरजे राजनाथ सिंह

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 13:38 IST

Whatsapp logo