अपडेटेड 20 August 2024 at 18:52 IST

राजीव गांधी की जयंती: भारत के लिए पिता ने जो सपने देखे, उन्हें पूरा करूंगा- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कहा कि वह उन सपनों को पूरा करेंगे जो उनके पिता ने भारत के लिए देखे थे।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को कहा कि वह उन सपनों को पूरा करेंगे, जो उनके पिता ने भारत के लिए देखे थे। उन्होंने 'वीर भूमि' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया…

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक…पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने - आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पिता की कुछ तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए अपने पिता के योगदान का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक आत्मीयता, जिसने नेह का पाठ पढ़ाया, एक संवेदनशीलता, जिसने परपीड़ा को साझा करने का महत्व समझाया, एक सपना, जिसने युवा शक्ति वाले भारत को रास्ता दिखलाया, एक संकल्प, जिसने तकनीक, विज्ञान, सूचना के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बढ़ाया, एक सोच, जिसने गांव के हाथों में शासन-प्रशासन की कुंजी को अपना लक्ष्य बनाया। राजीव जी के जीवन की प्रेरणा सूरज की रोशनी की तरह हमारे रास्तों में सदैव अपनी किरणें बिखेरती रहेंगी।’’

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक भारत का नेतृत्व किया। वर्ष 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई)आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें - SC का आदेश- सभी प्लेटफॉर्म से मृतक महिला डॉक्टर का नाम-पहचान तुरंत हटाएं

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 18:52 IST