sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 8th 2024, 20:46 IST

Hit & Run Case: राजेश शाह को मिली जमानत, आरोपी मिहिर अब भी फरार; पुलिस की रडार पर गर्लफ्रेंड

Mumbai News: जब हादसा हुआ उस वक्त BMW कार में दो लोग ड्राइवर और आरोपी मिहिर शर्मा मौजूद थे। आरोप है कि हादसे के बाद कार को रोका नहीं गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
 Worli Hit & Run
मुंबई हिट एंड रन मामला | Image: X

Mumbai Hit & Run Case: मुंबई हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को जमानत मिल गई है। उन्हें 15 हजार के मुचलके पर बेल मिली। एक्सीडेंट के बाद रविवार (7 जुलाई) को ही उनकी और ड्राइवर राज ऋषि की गिरफ्तारी हुई थी।

मुंबई के वर्ली इलाके में कल एक BMW कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थीं। हादसे में महिला की मौत हो गई।

वकील ने क्या बताया? 

राजेश शाह को जमानत मिलने पर उनके वकील ने बताया कि आज दो आरोपी अरेस्ट कर कोर्ट में लाए गए। इसमें एक आरोपी राजेश शाह, वो मिहिर शाह के पिता हैं। कोर्ट ने ये ऑब्जर्वर किया, राजेश शाह के ऊपर लगी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 उन पर लागू नहीं होती। इसके तहत ज्यूडिशियल कस्टडी दी गई।

वकील ने कहा कि इसके बाद हमने बेल फाइल की। कोर्ट ने 15 हजार रुपये पर उन्हें जमानत दे दी। वहीं दूसरे आरोपी ड्राइवर राज ऋषि की कल तक की पुलिस कस्टडी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजेश शाह पर धारा 105 नहीं लगती। क्योंकि जब ये घटना हुई तब वह वहां मौजूद नहीं थे। वो अपने घर पर थे। राजेश शाह का इसमें कोई रोल नहीं है।

एक्सीडेंट के बाद नहीं रोकी कार

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब BMW कार में दो लोग ड्राइवर और आरोपी मिहिर शर्मा मौजूद थे। आरोप है कि हादसे के बाद कार को रोका नहीं गया। एक्सीडेंट की चपेट में आई महिला कार के बोनट पर घसीटती चली गई और उसकी मौत हो गई।

मिहिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

हिट एंड रन मामले का आरोपी मिहिर शाह अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। वहीं, मिहिर की गर्लफ्रेंड भी पुलिस की रडार पर है। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मिहिर ने अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात की थी। पुलिस को शक है कि लड़की का हाथ आरोपी को भगाने में शामिल हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: Kulgam: अलमारी में आतंकियों ने बनाया था 'बंकर', सेना ने ऐसे किया सफाया... एनकाउंटर की कहानी

पब्लिश्ड July 8th 2024, 20:40 IST