अपडेटेड 19 February 2024 at 14:09 IST

Rajasthan Weather: राजस्थान में बदल सकता है मौसम, हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Follow : Google News Icon  
Maharashtra Weather Forecast
Maharashtra Weather Forecast | Image: Instagram

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है।

मौसम केंद्र (जयपुर) ने सोमवार को बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण आज जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं चलने तथा राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इसने बताया कि 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा।

इसी तरह 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। उसके बाद आगामी तीन-चार दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है।

Advertisement

बीते चौबीस घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री, करौली में 9.5 डिग्री व ऐरन रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाकी अधिकांश जगह न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है और 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Advertisement

ये भी पढ़ें : कर्नाटक में बढ़ेगा रोजगार, इतने करोड़ का निवेश करेंगी एयर इंडिया और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स
 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 13:59 IST