अपडेटेड 11 March 2024 at 07:00 IST

Rajasthan News: सिरोही जिले में कांस्टेबल की हत्या करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
arrested
गिरफ्तार | Image: Freepik

राजस्थान के सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था जिस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और कांस्टेबल निरंजन सिंह ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस बाबत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था जिस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। 

Advertisement

सिरोही जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। राज्य सरकार ने सिंह के परिवार के लिए विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की है जिसके तहत विभागीय परिलाभों सहित कुल 1.35 करोड़ रुपये कांस्टेबल के परिवार को मिलेंगे। 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 07:00 IST