sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:44 IST, July 29th 2024

राजस्थान पुलिस ने कहा- कांवड़िये को थप्पड़ मारने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के सांभर थाना क्षेत्र में एक कांवड़िये को थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Police
पुलिस | Image: PTI/ Representational

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के सांभर थाना क्षेत्र में एक कांवड़िये को थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़िये को थप्पड़ मारने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कावड़िये रविवार रात एक नजदीकी गांव से गुजर रहे थे, तभी 'डीजे' पर तेज आवाज में संगीत बजाने की शिकायत पर पुलिस ने वाहन को रुकवाया और संगीत बंद करने को कहा।

जानकारी के मुताबिक, इस बीच, कावड़िये सांभर झील थाने में इकट्टा हो गए, जहां उनकी कांस्टेबल खेमचंद की कुछ कहासुनी हो गई। जानकारी के अनुसार, कहासुनी के दौरान कांस्टेबल ने एक कावड़िये को थप्पड़ मार दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए खेमचंद को निलंबित कर दिया और घटना की जांच के आदेश दिए।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 14:44 IST, July 29th 2024