sb.scorecardresearch

Published 12:15 IST, September 3rd 2024

Rajasthan: राज्य के 3 जिलों में भारी बारिश, मानसून विभाग ने दी चेतावनी

राजस्थान में बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य में इस सप्ताह मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है।

Follow: Google News Icon
  • share
Telangana Hit by Heavy Rains: Chief Minister Urges Immediate Action as Flooding Disrupts Villages
Heavy rain in 3 districts of the state | Image: PTI (Representational Image)

राजस्थान में बीते 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में इस सप्ताह मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है। मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ वर्षा हुई। इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक 115 मिलीमीटर वर्षा भूंगड़ा, बांसवाड़ा में हुई।

जानें कहां-कहां बारिश हुई…

इसके अलावा, बांसवाड़ा के ही सजनगढ़ में 101 मिलीमीटर और केसरपुरा में 70 मिलीमीटर, डूंगर के देवल में 101 मिलीमीटर व गणेशपुर में 74 मिलीमीटर तथा उदयपुर के ऋषभदेव में 102 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी दौरान गंगानगर, सिरोही, सीकर राजसमंद, जालोर, झालावाड़ व नागौर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में अभी कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें - MP: बोर्डिंग स्कूल में छात्र का यौन शोषण, गंदा काम कर रहे थे 5 सीनियर्स

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:15 IST, September 3rd 2024