अपडेटेड 14 March 2025 at 15:18 IST

Rajasthan: पूर्वी हिस्सों में हुई हल्की बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। पश्चिमी हिस्सा हालांकि शुष्क रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Rain predicted in parts of Rajasthan in next 48 hours
Rajasthan: पूर्वी हिस्सों में हुई हल्की बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी | Image: PTI

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। पश्चिमी हिस्सा हालांकि शुष्क रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार बारिश के बाद कुछ हिस्सों में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार…

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास, कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर में राजगढ, धौलपुर के मनिया और भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भरतपुर के भुसावर में छह मिमी, धौलपुर के सैपऊ में पांच मिमी और अन्य कुछ हिस्सों में चार मिमी से दो मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार इस दौरान चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। भरतपुर में बृहस्पतिवार शाम को तेज आंधी-बारिश के कारण बाइक सवार पिता और उनके दो बेटों पर बिजली का खंभा गिर गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नदबई-हलैना सड़क रास्ता पर गुदावली मोड़ के पास हुआ।

Advertisement

विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तोडगढ में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं संगरिया में सबसे न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, बाडमेर में 39 डिग्री, भीलवाडा-धौलपुर में 38 डिग्री, डूंगरपुर में 37.9 डिग्री, दौसा में 37.7 डिग्री, और अन्य प्रमुख शहरों में 37.2 डिग्री सेल्सयस से लेकर 33.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया है और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: किन चीजों को करते वक्त कभी नहीं शर्माना चाहिए?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 15:18 IST