अपडेटेड 11 July 2024 at 14:30 IST

मंदिर में शादी, फिर जान बचाने के लिए फिल्मी स्टाइल में भागा कपल, पीछा कर रहे परिजन, VIDEO

Rajasthan Couple: राजस्थान के जालौर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक कपल अपने परिवारवालों से दूर भागता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Rajasthan Couple
फिल्मी अंदाज में भागा कपल | Image: X

Rajasthan Couple: राजस्थान के जालौर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक कपल अपने परिवारवालों से दूर भागता नजर आ रहा है। खबरों की माने तो परिवारवाले लड़का और लड़की के रिलेशनशिप के खिलाफ होते हैं। वे नहीं चाहते थे कि दोनों आपस में शादी करें इसलिए कपल ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय जाने का फैसला किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कपल को पहले लग रहा था कि उनके घरवाले उनकी शादी के लिए मान जाएंगे। फिर जब परिवारवालों ने दोनों की शादी कहीं और करने की सोची तो कपल ये बर्दाश्त नहीं कर पाया और घर से भाग गया। सामने आई जानकारी के मुताबिक, कपल ने भागकर मंदिर में शादी कर ली थी और अपने घरवालों से छिपते फिर रहे हैं।

घरवालों से भागकर एसपी कार्यालय पहुंचा कपल

भागकर शादी करने के बाद अब जोड़े को अपने घरवालों का डर लग रहा है। यही कारण है कि दोनों ने पुलिस के पास जाकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि, जिस तरह वो पुलिस कार्यालय पहुंचे है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपल एकदम फिल्मी अंदाज में भागता हुआ नजर आ रहा है।

खबरों की माने तो कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को परिवारवालों ने इस कपल को घेर लिया था जिसके बाद वे अपनी जान बचाते हुए एसपी कार्यालय की ओर भागते हुए दिख रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों एक ही समाज से थे जिस वजह से उनके परिवारवाले उनकी शादी के खिलाफ थे। 

Advertisement

फिल्मी अंदाज में जान बचाने को भागा कपल

अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि कैसे लड़का और लड़की एक-दूसरे का हाथ पकड़कर भाग रहे होते हैं जबकि उनके परिजन उनके पीछे भाग रहे थे। जैसे तैसे कपल तेज भागने में सफल होता है और एसपी कार्यालय पहुंच जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कपल को उनके घरवालों से बचा लिया है और बाद में उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं। जोड़े का कहना है कि वे दोनों ही बालिग हैं और अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं जिसमें कुछ भी गलत नहीं है। कपल इस शर्त पर अपने घरवालों के साथ वापस जाने को राजी हुआ है कि उन दोनों की शादी करवा दी जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जब पूरी बात ना पता हो… हार्दिक पांड्या से तलाक की खबरों के बीच क्यों तिलमिलाईं नताशा? मचा बवाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:30 IST