अपडेटेड 23 May 2024 at 08:30 IST
गर्मी इतनी कि सिक गया पापड़, बीएसएफ जवान का वीडियो देख हिमंता बोले- हमें आप पर गर्व है
भारत पाक सीमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक जवान तपती रेत में पापड़ सेंकता दिख रहा है। CM हिमंता ने इसे साझा कर BSF की बहादुरी को सराहा।

Himanta Praises BSF: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सेना के जज्बे को नमन किया है। एक्स पर खालिस भाव जाहिर किए हैं। हिमंता की ये प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के बाद आई है। जिसमें एक जवान गर्म हवा के थपेड़ों के बीच तपती रेत पर पापड़ सेंक रहा है।
बीएसएफ की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया। इसमें बीएसएफ का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बीकानेर के खाजूवाला से लगे भारत-पाक बॉर्डर का ये वीडियो है। राजस्थान इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में है। ऐसे में भी सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के जोश में कमी नहीं आई है और इसी को देश सलाम कर रहा है।
'सम्मान और कृतज्ञता का भाव'
हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा है- राजस्थान के रेगिस्तान का यह वीडियो देखकर मेरे मन में हमारे जवानों के प्रति अत्यधिक सम्मान और कृतज्ञता का भाव भर जाता है जो ऐसी असाधारण परिस्थितियों में भी हमें सुरक्षित रखते हैं। देखें पोस्ट-
राजस्थान में भीषण गर्मी
राजस्थान में गर्मी का टॉर्चर शुरू हो गया। आईएमडी ने रेड अलर्ट तक जारी कर दिया है। 22 मई को सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री बाड़मेर का दर्ज किया गया। फलोदी का तापमान 47.8 डिग्री रहा। झुंझुनूं के पिलानी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है।
Advertisement
भीषण हीटवेव और वॉर्म नाइट
जयपुर में भी पिछले दो दिनों से रात का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। इस तरह 22 मई की रात राज्य में सर्वाधिक गर्म रात रही। मौसम केंद्र जयपुर ने 24 और 25 मई को जयपुर में रेड अलर्ट जारी किया था।
ये भी पढ़ें- '400 सीट मिली तो ये 4-4 शादियों की दुकान बंद कर देंगे', बहु विवाह पर CM हिमंता का प्रहार
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 07:39 IST