sb.scorecardresearch

Published 22:01 IST, October 6th 2024

राजस्थान: सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, CM भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने कई दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा | Image: Facebook

Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने कई दुपहिया वाहनों को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये।

राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। लालसोट थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दौसा से जयपुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बस अड्डे के पास एक बस को टक्कर मारने के बाद कई दुपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया जिससे दुपहिया वाहनों पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये।

डंपर के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ। सिंह ने बताया कि पांच मृतकों में से चार की पहचान लक्ष्मी महावर (सात), महेश चंद्र शर्मा (45), राम हरि योगी (42) और रेवड मल महावर (40) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल महिला समेत चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि रेवड मल महावर ने दौसा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोक व्यक्त किया

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दौसा जिले के लालसोट में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने एक बयान में ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। शर्मा ने लिखा कि दौसा जिले में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि एवं कई नागरिकों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा ‘‘प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!’’

यह भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में 6 तो कटिहार में 4 बच्चों की डूबने से मौत, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

Updated 22:11 IST, October 6th 2024