अपडेटेड 24 February 2024 at 15:15 IST

राजस्थान में पूजा और नमाज के नाम पर चार-चार घंटे गायब रहने वाले शिक्षकों को अब मिलेगा लिफाफा

राजस्थान में स्कूल से पूजा और नमाज के नाम पर चार-चार घंटे तक गायब रहने वाले शिक्षकों को अब लिफाफा मिलेगा।

Follow : Google News Icon  
rajasthan Education Minister Madan Dilawar
राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर | Image: @dilawarmadan-Facebook

राजस्थान के कोटा में धर्मांतरण के मामले में दो शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही एक शिक्षिका के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूल में बच्चों पर नमाज पढ़ने का दबाव बनाने के मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए दो टीचर को सस्पेंड कर दिया। इन टीचरों के ऊपर आरोप ये भी है कि ये शिक्षक किसी प्रतिबंधित संगठन से भी जुड़े हैं। भजनलाल सरकार ने शिक्षकों के निलंबन का आदेश गुरुवार की रात को दिया था।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल में धर्मांतरण, एक छात्रा के धर्म को बदलकर लिखने और स्टूडेंट्स को जबरन नमाज पढ़वाने की शिकायत मिली थी। मामले में दो टीचरों को निलंबित कर दिया है।
एक महिला टीचर पर भी कार्रवाई की जा रही है। तीनों को बीकानेर मुख्यालय उपस्थिति के निर्देश जारी कर दिए हैं।

'पूजा-नमाज' के नाम पर गायब रहने पर पकड़ा देंगे लिफाफा

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा, “मैंने देखा है कि टीचर 'पूजा या नमाज' के नाम पर स्कूल से दो-दो, चार-चार घंटे के लिए निकल जाते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई में नुकसान होता है। पूजा-नमाज के नाम पर गायब रहेंगे तो छुट्टी लेनी पडे़गी। अगर लगातार पुनरावृति होगी तो निलंबित किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं सुधरे तो सरकार के पास पावर है। एक लिफाफा पकड़ा देंगे कि 'घर जाइए, आपकी नौकरी पूरी हो गई है।' कई टीचर सालों तक स्कूल में पढ़ाने नहीं जाते और सैलरी उठाते है। उनसे सारी राशि ब्याज सहित वसूल करूंगा और इसके साथ ही बच्चों का कितना नुकसान हुआ है, उसका मूल्यांकन कर सारी राशि जोड़कर वसूल की जाएगी।” बता दें, शिक्षा में लापरवाही के खिलाफ पहली बार ऐसा एक्शन राजस्थान में लिया जाएगा।

राजस्थान में कोटा जिले के सांगोद पंचायत समिति में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां शिक्षक फिरोज खान और फिजिकल के टीचर मिर्जा मुजाहिद को सस्पेंड किया गया है। इसी स्कूल की इंग्लिश टीचर शबाना के खिलाफ जांच करने के लिए चिट्ठी भेजा गया है।

Advertisement

हिंदू होने के बाद भी टीसी पर लिखा गया मुस्लिम

शिक्षा मंत्री मदन दिलाकर ने बताया कि कोटा जिले के सांगोद में सरकारी स्कूल की छात्रा की टीसी में उसका नाम हिंदू होने के बाद भी उसकी जाति मुस्लिम लिख दी गई। वहां धर्मांतरण का षडयंत्र हो रहा है। लव जिहाद की साजिश चल रही है और हिंदू लड़कियों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाई जा रही है। जैसे ही मेरे संज्ञान में यह मामला आया तो मैंने इस मामले में दोषी तीन शिक्षकों के खिलाफ कठौर कार्यवाही की है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 14:58 IST