अपडेटेड 22 January 2025 at 08:55 IST

Rajasthan: जयपुर में 14 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, व्यक्ति गिरफ्तार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में छापेमारी कर 14 लाख रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किये। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
Rajasthan: जयपुर में 14 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, व्यक्ति गिरफ्तार | Image: X

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में छापेमारी कर 14 लाख रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किये। एनसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनसीबी ने एक बयान में कहा कि उसे मानस पोर्टल पर एक शिकायत मिली, जिसके बाद रणनीतिक जानकारी एकत्र की गई और नवल विहार में अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर छापा मारा गया।

एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि…

एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि छापेमारी में 3,552 नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए गए, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत 14.20 लाख रुपये है। एनसीबी की टीम ने इस सिलसिले में नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। कुमावत से मादक पदार्थों के स्रोत और क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Saif Ali Khan: रोनित रॉय की सिक्योरिटी फर्म ने उठाया सुरक्षा का जिम्मा?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 22 January 2025 at 08:55 IST