अपडेटेड 29 May 2024 at 09:59 IST

Rajasthan: दौसा के पास भीषण सड़क हादसा,दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लिपर बस,1 की मौत, कई घायल

हरिद्वार से जयपुर आ रही एक बस राजस्थान के दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई।

Follow : Google News Icon  
Road Accident in Dosa
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी बस | Image: ANI

राजस्थान के दौसा में बुधवार, 29 मई को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां हरिद्वार से जयपुर आ रही स्लिपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर को तोड़ती हुए बस दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में एक युवती की मौत की खबर है। वहीं, बस में सवार 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। बस के अंदर दबे लोगों ने मदद की गुहार लगाई। चीख पुकार सुनकर आसपास क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। यह हादसा बुधवार सुबह लगभग 4:45 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेस से अस्पताल भेजा।  

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लीपर बस

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार से जयपुर आ रही स्लिपर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। घटना में एक युवती की मौत हो गई। घटना के बाद सवारियों में चिख-पुकार मच गई। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। 

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

हादसे में घायल हुए यात्रियों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दौसा जिला अस्पताल के ड्यूटी ऑफिसर डॉ. महेंद्र मीणा ने बताया, ये बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई। हादसे में 2 दर्जन लोगों के घायल होने की आशंका है। 2 लोग गंभीर हैं जिन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। 

Advertisement

हादसे में एक युवती की मौत

घटना एक्सप्रेसवे के पॉइंट नंबर 165 के पास घटी है। दौसा के बांदीकुई बड़े सोमड़ाल के पास AC स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ड्राइवर को नींद आने की वजह हादसा हुआ। बस में सवार टोंक निवासी युवती अंकिता की हादसे में मौत हो गई। वहीं, सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:राजकोट अग्निकांडः गेम जोन के एक मालिक की भी झुलसकर मौत
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 08:41 IST