अपडेटेड 13 August 2025 at 08:20 IST
Rajasthan: खाटू श्याम का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रक की टक्कर; दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों समेत 10 की मौत
Rajasthan Road Accident: दौसा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां खाटू श्याम का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 7 बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read

Dousa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां खाटू श्याम का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 7 बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु खाटु श्याम मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर चीख पुकार मच गई। अधिकारियों ने बताया कि सभी श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में 7 बच्चों समेत 10 की मौत
एसपी सागर राणा ने बताया, "खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 10 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।
बापी के पास पिकअप और ट्रेलर ट्रक की टक्कर
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि "प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, बापी के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुआ है।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संभवत: चालक की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 07:34 IST