अपडेटेड 14 March 2024 at 21:38 IST
राजस्थान : मंत्री ओटाराम देवासी का CM भजनलाल ने जाना हालचाल, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती
12 मार्च को मंत्री ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज जारी है।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक के बाद इलाज के लिए अस्पलात में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवासी से अस्पताल जाकर मुलाकात की। 12 मार्च को मंत्री ओटाराम देवासी को हार्ट अटैक के बाद एसएमएस अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज जारी है।
ओटाराम देवासी से मुलाकात ने सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा व उनके स्वास्थ्य में आ रहे सुधार के बारे में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की साथ ही चिकित्सकों को समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
बता दें कि ओटाराम देवासी राजस्थान की सिरोही शिवगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं, और मौजूदा भजनलाल सरकार में मंत्री हैं। देवासी इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में भी मंत्री रहे हैं। वह राज्य में बीजेपी से चर्चित चेहरों में से एक हैं।
इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल ने मुंबई लोकल में किया सफर, यात्रियों से पूछा हाल; मुंबई उत्तर से हैं BJP के उम्मीदवार
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 21:20 IST