अपडेटेड 21 January 2025 at 16:47 IST
ऑफिस में सोफा और नो एंट्री का बोर्ड...प्रिंसिपल और महिला टीचर रोज बनाते थे शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सराकरी स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के 'आपत्तिजनक' वीडियो ने बड़ी खलबली मचा दी है।
- भारत
- 2 min read

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सराकरी स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के 'आपत्तिजनक' वीडियो ने बड़ी खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को नौकरी बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल के इस गंदी करतूत की भनक स्कूल के सभी स्टाफ को पहले से लग चुकी थी लेकिन उसके दबदबे की वजह से कोई कुछ नहीं कर पा रहा था।
उसके बाद प्रिंसिपल के करतूतों को सामने लाने के लिए कुछ जागरुक ग्रामीणों ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत उसके ऑफिस में हिडन कैमरा लगाया था। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंसिपल के लंबे समय से महिला टीचर के साथ अनैतिक संबंध थे। कई दफा स्कूल के छात्र छात्राओं ने संस्था प्रधान को महिला टीचर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसे लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रिंसिपल से शिक्षा के मंदिर में ऐसी हरकतें न करने की समझाइश की गई। बावजूद इसके उनकी हरकतों पर लगाम नहीं लगा और उल्टे प्रिंसिपल की ओर से ग्रामीणों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने की धमकियां दी जाती थी।
ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर लगाया खुफिया कैमरा
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। बच्चों की छुट्टियां हो गईं, लेकिन विभागीय कामकाज के चलते प्रिंसिपल समेत दूसरे टीचर्स का स्कूल में आना जाना रहा। अब लेडी टीचर और प्रिंसिपल की अशोभनीय हरकतें काफी देर तक चलने लगीं। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने चंदा करके स्कूल के टीचर्स और स्टाफ की मदद से प्रिंसिपल के दफ्तर में हिडन कैमरे फिट करवा दिए।
Advertisement
इन्हीं कैमरों में प्रिंसिपल और लेडी टीचर की गंदी हरकत कैद हो गई। स्कूल में अश्लील हरकतों का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और शिक्षा विभाग में मय सबूत शिकायत दर्ज कराई।
नौकरी से बर्खास्त प्रिंसिपल और लेडी टीचर
इस शिकायत के बाद जांच के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकारी स्कूल का दौरा किया। घटना के बाद प्रिंसिपल और लेडी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया था और नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। अब तय समय में जवाब न मिलने पर विभाग ने प्रिंसिपल अरविंद व्यास और लेडी टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 16:47 IST