sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:34 IST, January 11th 2025

राजस्थान: 13 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को यहां आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा | Image: X- @RajCMO

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को यहां आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ‘युवा दिवस’ के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे।

बयान में बताया गया कि इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत चिकित्सा विभाग, वित्त विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) तथा शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवार, कोंडली से प्रियंका तो नजफगढ़ से नीलम पहलवान को टिकट

अपडेटेड 23:34 IST, January 11th 2025