अपडेटेड 17 March 2025 at 23:46 IST

राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निपटारे के लिए बुलाई गृह विभाग की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिकर्मियों की पदोन्नति, वेतन, अवकाश संबंधी मांगों सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिये।

Follow : Google News Icon  
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा | Image: Facebook

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिकर्मियों की पदोन्नति, वेतन, अवकाश संबंधी मांगों सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिये। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) आनन्द कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस बल के कर्मियों और अधिकारियों द्वारा 15 मार्च को होली नहीं मनाने की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर इस विषय को काफी गंभीरता से लिया गया और पुलिस विभाग में लंबित समस्या ओं का स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा को इस बात से भी अवगत कराया गया कि पुलिसकर्मियों की सेवा संबंधी कुछ मांगें पिछले पांच-छह वर्षों से विचाराधीन हैं, जिनमें उनकी पदोन्नति, वेतन, अवकाश संबंधी अनुरोध शामिल हैं।

Advertisement

कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस विषय को काफी गंभीरता से लिया और अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से संबंधित तथा उनके कल्याणार्थ बिंदुओं पर अतिशीघ्र आवश्यक उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। ख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिकर्मियों की पदोन्नति, वेतन, अवकाश संबंधी मांगों सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई और अधिकारियों को निर्देश दिये।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 23:46 IST