अपडेटेड 21 February 2025 at 16:30 IST
राजस्थान : ब्यावर में ब्लैकमेल कांड के विरोध में बिजयनगर बंद, हिंदूवादी संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से किया प्रदर्शन
Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले बिजयनगर में ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज बिजयनगर बंद रहा।
- भारत
- 2 min read

Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले बिजयनगर में ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज बिजयनगर बंद रहा। इस दौरान इलाके के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और साहित सर्व समाज के लोगों ने चार बत्ती चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ ही उन्हें फांसी की सजा देने की अपील की। विरोध जताने के लिए लोगों ने नारेबाजी करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और प्रशासन से इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाने की बात की।
मसूदा एसडीएम कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रदर्शन करने वालो लोगों ने ज्ञापन सौंपा हैं और आरोपियों की अवैध संपतियों की जांच कर उनको ध्वस्त करने की मांग की है। इस पर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता कार्यवाही कर रहे हैं और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, वहीं बिजयनगर बंद शांतिपूर्ण बंद रहा है।
अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध को शांतिपूर्ण ढंग से व्यक्त किया।
Advertisement
मामले की गंभीरता से जांच कर रहा प्रशासन- एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे चाहते हैं कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। इस घटनाक्रम ने बिजयनगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को लेकर जनाक्रोश पैदा कर दिया है, और सभी की नजरें अब प्रशासन की ओर हैं कि वह इस मामले में त्वरित और उचित कदम उठाए।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 16:30 IST