अपडेटेड 15 June 2023 at 18:57 IST

'टशन हो तो ऐसा, मंत्री पिता है या बेटा ?' गहलोत के कैबिनेट साथी के बेटे के रसूख पर उठे सवाल

अलवर ग्रामीण से कांग्रेसी विधायक और मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित का एक वीडियो चर्चाओं में है। इसमें रोहित अपने पिता के सरकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ पूरे टशन में दिखाई दे रहा है।

Follow : Google News Icon  
Rohit Jully Tikaram Julie
Rohit Jully Tikaram Julie | Image: self

अमरदीप शर्मा 

Rajasthan Minister Son Video: राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राज के मंत्रियों का बोलबाला और ठाठ बाट अक्सर दिखाई दे जाता है, लेकिन अब मंत्री पुत्रों का ठाठ बाट भी अपने पिता की रसूख से सोशल मीडिया पर नजर आने लगा। अलवर ग्रामीण से कांग्रेसी विधायक और मंत्री टीकाराम जूली (Tika Ram Julie) के बेटे रोहित जूली (Rohit Jully) का एक वीडियो चर्चाओं में है। इसमें रोहित अपने पिता के सरकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ पूरे टशन में दिखाई दे रहा है।

लग्जरी गाड़ियों के बीच मंत्री पुत्र पिता के राजस्थान पुलिस के सरकारी लवाजमे के साथ पूरे टशन में वीडीओ शूट करा रहा है। मंत्री पुत्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही आया लोगों ने मंत्री पुत्र को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया और राजस्थान पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी।

अंधेर नगरी, चौपट राजा के हालात- भाजपा

बीजेपी के विधायक प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा अशोक गहलोत सरकार के मंत्री विधायक गहलोत सरकार में जो मन में आ रहा है, वह कर रहे हैं और सरकार आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठी हुई है। सरकार में मंत्रियों को मिली सुरक्षा और उनके सुरक्षाकर्मियों का उपयोग अब उनके परिवार और उनके पुत्र ले रहे है। हालात अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह हो चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में हकीकत से मुंह मोड़ रही Congress? 'बागी उड़ान' भर रहे Pilot, मगर पार्टी कह रही- 'All is Well'

मंत्री टीकाराम जूली के पुत्र का नाम रोहित जूली है, जिन्होंने पूरे रसूख के साथ वीडियो शूट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। मामले को बढ़ता देख रोहित जूली ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। हालांकि उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

Edited By- Nripendra Singh

यह भी पढ़ें: राजस्थान में Congress का बिगड़ा खेल! क्या Sachin Pilot बनेंगे किंग मेकर, पार्टी छोड़ते हैं तो क्या है ऑप्शन?

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 15 June 2023 at 18:56 IST