पब्लिश्ड 13:44 IST, January 11th 2025
राजस्थान: सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक के पास से 8.50 लाख नकद बरामद
टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार रात कोहला टोल प्लाजा पर उसे रोककर जांच की गई। आरोपी अधिकारी आठ लाख 50 हजार रुपये की नगदी के साथ पकड़ा गया।
Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड़ (जिला हनुमानगढ़) के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा के पास से आठ लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड़ का मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों में अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति के लिए कमीशन की एवं अन्य रिश्वत राशि ले करके नोहर-रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा है।
उन्होंने बताया कि टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और शुक्रवार रात कोहला टोल प्लाजा पर उसे रोककर जांच की गई। आरोपी अधिकारी आठ लाख 50 हजार रुपये की नगदी के साथ पकड़ा गया और इस राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि राशि को जब्त कर लिया है और उचित कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल में भर्ती प्रशांत किशोर को BPSC का नोटिस, 7 दिनों में मांगा जवाब; कहा- साबित करें आरोप
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:44 IST, January 11th 2025