अपडेटेड 11 June 2025 at 21:56 IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद धीरेंद्र शास्त्री को भी लगने लगा शादी से डर, बोले- 'लव हो या अरेंज, सब बेकार'
बाबा बागेश्वर करे नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा सोनम जैसी खबरे सामने आने के बाद हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है, आप दोनों ही बेकार लगने लगी हैं, जब से यह राजा वाला कांड सुना हुआ है, बहुत बेकार है।
- भारत
- 2 min read

राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कथा कर रहे हैं। कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा भारत में तो पत्नियों का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं। तुमने सुना नहीं भारत की खबरों को, अभी नई खबर आई है सोनम!
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देखो तो तुम कहानियां, हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है, आप दोनों ही बेकार लगने लगी हैं, जब से यह राजा वाला कांड सुना हुआ है, बहुत बेकार है।
बाबा बागेश्वर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हमने सुना है लुगाईयों के आगे बुद्धि और शक्ति दोनों नहीं चलती और यह बात हमको सिडनी के ही विवाहित पुरुष ने बताई है।"
क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?
Advertisement
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी के ठीक नौ दिन बाद, 20 मई को यह जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मेघालय रवाना हुआ। 23 मई को दोनों शिलांग के पर्यटन स्थल नोंग्रियाट गांव स्थित डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने गए थे। उसी दिन से दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों द्वारा संपर्क न हो पाने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और खोजबीन शुरू हुई। 24 मई को उनकी किराए पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में सोहरा इलाके में मिली। इसके बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया। कई दिनों तक तलाशी अभियान के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक खाई में बरामद हुआ।
कानून के शिकंजे में सोनम रघुवंशी
Advertisement
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे साजिश की कई परतें खुलती जा रही हैं। मामले में सोनम रघुवंशी धीरे-धीरे कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ में आरोपियों के कबूलनामे है और डिजिटल साक्ष्य से सोनम की भूमिका को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 21:56 IST