अपडेटेड 24 June 2025 at 10:17 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड: अब नया मोहरा खोलेगा राज! शिलोम जेम्स के घर का CCTV जब्त; सोनम को बचाने या सबूत मिटाने की साजिश?

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग पुलिस की एक टीम इंदौर में शिलोम जेम्स के घर से CCTV DVR जब्त किया। इस दौरान शिलोम जेम्स भी उनके साथ था।

Follow : Google News Icon  
 raja raghuvanshi murder case
राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा | Image: X

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड की गुत्थी को झुलसाने में शिलांग पुलिस लगी हुई है। हत्या के करीब एक महीने बाद इस केस जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT)  इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी से एक प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस उसके घर की CCTV DVR जब्त की है। इस CCTV से हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है।

प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को देवास जिले के भोनरासा टोल गेट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था। वह उस फ्लैट की लीज पर मालिक था जहां सोनम राजा की हत्या के बाद रुकी थी। यहीं पर उसने अपने गहने, लैपटॉप और अन्य सामान छिपाया था। शिलांग पुलिस सोमवार देर शाम उसे लेकर उसके फ्लैट पर पहुंची।

शिलोम जेम्स के घर का CCTV DVR जब्त

मेघालय से शिलांग पुलिस की एक टीम ने कल देर शाम इंदौर में शिलोम जेम्स के घर से CCTV DVR जब्त किया। इस दौरान शिलोम जेम्स भी उनके साथ था। प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने कथित तौर पर आरोपी सोनम को एक फ्लैट किराए पर दिया था, जिसे 21 जून को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस इस CCTV फुटेज के आधार पर इस हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाएगी।

CCTV फुटेज से खुलेगा राज

CCTV फुटेज की जांच के बाद खुलासा होगा कि शिलोम जेम्स ने क्या सोनम को बचाने की कोशिश की थी। या फिर दोनों ने फ्लैट पर सबूत मिटाने की साजिश रची थी। बता दें कि शिलोम जेम्स और एक सिक्योरिटी गार्ड बल्ला अहीरवार को भी गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इन दोनों ने सोनम की मदद करते हुए उसके उस बैग को जला दिया, जिसमें हत्या से जुड़े सबूत रखे गए थे।

Advertisement

सीक्रेट बैग को किसने जलाया 

सोनम इंदौर में जिस फ्लैट में छिपी थी, उस बिल्डिंग के आगे एक कार को शो-रूम है। पुलिस ने उस शो-रूम के CCTV फुटैज की भी जांच की गई। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 10 जून को शिलोम चौकीदार बल्लू की मदद से काला बैग कार में रखकर ले जाता दिखा था। SIT के अनुसार, जिस सीक्रेट बैग को जलाया गया, उसमें राजा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, लैपटॉप और सोनम के गहने रखे गए थे।
 

यह भी पढ़ें: Delhi: फिजियोथेरेपी सेंटर वाली को पेशेंट से हुआ इश्‍क,पति की कर दी हत्या

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 10:17 IST