अपडेटेड 8 July 2021 at 17:24 IST

रेलवे की एक बड़ी पहल, बेंगलुरु स्टेशन पर बना भारत का पहला Freshwater Tunnel Aquarium

बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है जिसमें फ्रेशवॉटर का टनल एक्वेरियम है।

Follow : Google News Icon  
Railways Install India’s First Movable Freshwater Tunnel Aquarium At Bengaluru Station
Railways Install India’s First Movable Freshwater Tunnel Aquarium At Bengaluru Station | Image: self

बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे रात्रियों को अब बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है जिसमें फ्रेशवॉटर का टनल एक्वेरियम (Freshwater Tunnel Aquarium) है। बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन को क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। पीटीआई के अनुसार, भारतीय रेलवे स्टेशनों विकास सहयोग लिमिटेड (आईआरएसडीसी) द्वारा एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से एक्वेरियम खोला गया है।

एक बयान में, आईआरएसडीसी (IRSDC) ने कहा कि एक्वेरियम अमेज़ॅन रिवर (Amazon River) के कांसेप्ट पर आधारित है। यह यात्रियों को देखने के लिए एक सुन्दर नजारा देगा। यह 12 फीट लंबा एक्वेटिक किंगडम है। रिपोर्टों के अनुसार, यह भारतीय रेलवे का पहला पुलुडेरियम है जिसमें असंख्य वनस्पतियां और जीव हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि स्टेशन का प्रवेश द्वार अब समुद्री जीवन की एक झलक देता है, जहां एक खूबसूरत डॉल्फ़िन मुस्कान के साथ यात्रियों का स्वागत करती है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन विभिन्न जलीय जानवरों जैसे मगरमच्छ, स्टिंग्रे, शार्क, झींगा मछली, घोंघे और झींगा का घर है। इस पहल का प्रवेश शुल्क प्रति यात्री 25 रुपये रखा गया है। 

आईआरएसडीसी के एमडी और सीईओ एस के लोहिया ने कहा, "यह एक्वेटिक किंगडम यात्रियों को लुभाएगा और यह न केवल एक सुखद अनुभव होगा, बल्कि यहां मछलियों के बारे में लोगों को जानकारी भी देगा। 

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एक बार में 25 लोग ही एक्वेरियम में जा सकते हैं, ”लोहिया ने कहा।

इसे भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट: नए मंत्रियों ने संभाला अपना कार्यभार, कहा - उम्मीदों पर खड़ा उतरने की होगी पूरी कोशिश

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ की अहम बैठक, शिक्षा विशेषज्ञ भी हुए चर्चा में शामिल

Advertisement

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का ऐलान, '1990 में मारे गए कारसेवकों के नाम पर बनेंगी सड़कें'

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 8 July 2021 at 17:27 IST