अपडेटेड 16 October 2025 at 09:33 IST
उत्तर रेलवे का बड़ा फैसला, नई दिल्ली, निजामुद्दीन और गाजियाबाद समेत इन 5 रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह रोक 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर लागू रहेगी।
- भारत
- 3 min read

Show Quick Read
उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है, जो 28 अक्टूबर तक लागू रहेगी। यह फैसला नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन पर लागू होगा।
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया है। त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस फैसले से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
'May I Help You' बूथ लगेगा
यात्रियों की भाड़ी भरकम भीड़ के मद्देनजर रेलवे इस बार पूरे तैयारी में है। ज्यादा भीड़भाड़ के समय यात्रियों को सही जानकारी और मदद देने के लिए 10 'May I Help You' बूथ लगाए गए हैं। ये बूथ खुले क्षेत्रों में होंगे, जहां यात्रियों को टिकट खरीदने, वेटिंग एरिया तक पहुंचने, ट्रेन के समय और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी दी जाएगी। इन सभी अलग अलग बूथों पर RPF के 5 जवान और कमर्शियल विभाग के 5 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनमें से 2 बूथ अजमेरी गेट साइड गेट नंबर 11 के पास, 1 बूथ पहाड़गंज साइड और 2 बूथ होल्डिंग एरिया में लगाए गए हैं। दो बूथ पहले से ही चालू हैं, जो यात्रियों को तुरंत मदद और जानकारी देने का काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बड़ी सौगात
वहीं, उत्तर रेलवे ने छठ पूजा और दिवाली से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र यानी होल्डिंग एरिया शुरू हो चुका है, जिसका उद्घाटन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कर चुके हैं।
Advertisement
यात्री सुविधा केंद्र की खास बातें
1. बैठने की क्षमता: 6000 यात्रियों के बैठने की सुविधा
2. क्षेत्रफल: 2,860 वर्ग मीटर में फैला टिकटिंग क्षेत्र, 1,150 वर्ग मीटर में फैला पोस्ट टिकटिंग क्षेत्र और 1,218 वर्ग मीटर में फैला प्री टिकटिंग क्षेत्र
3. टिकट सुविधा: 22 आधुनिक टिकट काउंटर और 25 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम)
4. आराम: 18 हाई वॉल्यूम लो स्पीड पंखे
5. स्वच्छता और जल: 652 वर्ग मीटर में निर्मित एक समर्पित शौचालय ब्लॉक और RO-आधारित पेयजल प्रणाली
6. सूचना और सुरक्षा: 24 स्पीकरों वाली यात्री घोषणा प्रणाली, 3 एलईडी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन सूचना डिस्प्ले और आधुनिक अग्निशमन प्रणाली
7. सुरक्षा: 18 सीसीटीवी कैमरे, 5 लगेज स्कैनर और 5 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
इस यात्री सुविधा केंद्र के शुरू होने से यात्रियों को अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 09:33 IST