sb.scorecardresearch

Published 00:23 IST, September 14th 2024

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई लोकल ट्रेन में किया सफर, यात्रियों से की बातचीत

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाखों मुंबई वासियों की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में शुक्रवार को सफर किया और इस दौरान यात्रियों से बातचीत भी की।

Follow: Google News Icon
  • share
Ashwini Vaishnaw travels in Mumbai local
अश्विनी वैष्णव ने लोकल ट्रेन में किया सफर | Image: ANI

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लाखों मुंबई वासियों की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन में शुक्रवार को सफर किया और इस दौरान यात्रियों से बातचीत भी की।

वैष्णव अपराह्न 2.34 बजे दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से एक उपनगरीय ट्रेन में सवार हुए और 27 किलोमीटर के सफर के बाद अपराह्न 3.18 बजे भांडुप स्टेशन पर उतर गए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक पुरस्कार समारोह के लिए मुंबई आए वैष्णव अंबरनाथ जाने वाली धीमी गति की एक लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी कोच में सवार हुए और भांडुप स्टेशन पर उतर गए।

यात्रियों ने मंत्री के साथ बातचीत के दौरान सेवाओं की संख्या बढ़ाने की मांग की तथा ट्रेन सेवा में बार बार व्यवधान पर चिंता व्यक्त की।

ट्रेन में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में 16,240 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि इससे नेटवर्क में पटरियों की लंबाई 301 किलोमीटर बढ़ जाएगी जिससे यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इन परियोजनाओं में सीएसएमटी-कुर्ला के बीच 5वीं और 6वीं लाइन, मुंबई सेंट्रल-बोरीवली के बीच 6वीं लाइन, कल्याण-आसनगांव के बीच 4वीं लाइन, कल्याण-बदलापुर के बीच 3वीं और 4वीं लाइन, नीलाजे-कोपर डबल कॉर्ड लाइन, नायगांव-जुईचंद्र कॉर्ड लाइन और ऐरोली-कल्याण एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं।

वैष्णव ने कहा, 'इन परियोजनाओं के पूरा होने पर, मुंबई की जीवन रेखा की क्षमता बढ़ जाएगी, अधिक ट्रेन चलाई जा सकेंगी और कुल मिलाकर आवागमन का अनुभव बेहतर होगा।'

वैष्णव ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का भी निरीक्षण किया और इस रेलवे स्टेशन के एक हिस्से के पुनर्विकास की योजना की समीक्षा की, जो मध्य रेलवे का मुख्यालय है।

अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने सीएसएमटी के बरामदे और सीढ़ी का भी अवलोकन किया।

मंत्री ने रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) और सीएसएमटी यार्ड रीमॉडलिंग योजना द्वारा वहां किए जा रहे काम पर अधिकारियों से बात की।

निरीक्षण के दौरान वैष्णव ने उपनगरीय क्षेत्र का दौरा किया, स्टेशन प्रबंधक और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से बात की। भांडुप स्टेशन पर उन्होंने रेलवे कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली।

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वैष्णव के ट्रेन सफर के दौरान उनके साथ थे।

एक अधिकारी ने बताया कि वैष्णव गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में एक गणेश मंडल भी जाने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वैष्णव ने फरवरी 2022 में दो अतिरिक्त रेल लाइन के निरीक्षण के लिए मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क पर ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच एक लोकल ट्रेन में सफर किया था और उस सफर के दौरान सड़क किनारे स्थित एक रेस्त्रां में 'वडा पाव' खाया था।

Updated 00:23 IST, September 14th 2024