अपडेटेड 29 November 2024 at 10:30 IST
रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की विनिर्माण प्रक्रिया में देरी की खबरों को खारिज किया
दावा किया गया है कि डिजाइन मंजूरी संबंधी मुद्दों के कारण वंदे भारत शयनयान ट्रेनों की विनिर्माण प्रक्रिया शुरू होने में देरी हो रही है।
- भारत
- 1 min read

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया में आई उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया गया है कि डिजाइन मंजूरी संबंधी मुद्दों के कारण वंदे भारत शयनयान ट्रेनों की विनिर्माण प्रक्रिया शुरू होने में देरी हो रही है। वैष्णव ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इन ट्रेनों के निर्माण के लिए जिस रूसी कंपनी को चुना गया, उसके लिए डिजाइन कभी कोई मुद्दा नहीं है।
Advertisement
इससे पहले, मीडिया के एक वर्ग ने रूसी कंपनी ट्रांसमाशहोल्डिंग (टीएमएच) के अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय रेल ने ट्रेन में शौचालय और पेंट्री कार की मांग की है, जिसके लिए ट्रेन के डिजाइन में बदलाव करना जरूरी हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने डिजाइन में बदलाव के संबंध में रेल मंत्रालय की चिंताओं को दूर किया और मंजूरी के लिए इसे मंत्रालय के पास भेजा, लेकिन मंत्रालय ने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है। अनुबंध के अनुसार, कंपनी को 1,920 शयनयान डब्बा कोच बनाने हैं।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 10:30 IST