अपडेटेड 29 November 2025 at 15:15 IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया एक और तोहफा, स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें किस रूट पर दौड़ेगी नई ट्रेन

राजस्थान से नई दिल्ली के लिए एक और नई ट्रेन की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन से स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Follow : Google News Icon  
Railway Minister Ashwini Vaishnav flagged off the Swarna Nagari Express
नई ट्रेन स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस की सौगात | Image: ANI

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को राजस्थान के लोगों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने नई जैसलमेर-दिल्ली (शकूर बस्ती) स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। नई ट्रेन का संचालन एक दिसंबर नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। इस दौरान रेल मंत्री ने नए बन रहे स्टेशन का का जायजा भी लिया।

अब राजस्थान से नई दिल्ली के लिए एक और नई ट्रेन की शुरुआत हो गई है। शनिवार, 29 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ जैसलमेर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए नई दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अश्विनी वैष्णव ने स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज जैसलमेर से दिल्ली के लिए स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस शुरू हुई। यह जैसलमेर को दिल्ली, जयपुर और जोधपुर से जोड़ने वाली एक शानदार नई सुविधा है। 1 दिसंबर से नियमित वाणिज्यिक संचालन शुरू हो जाएगा... जैसलमेर स्टेशन का काम भी काफी आगे बढ़ गया है। जब यह एक महीने में पूरा हो जाएगा, तो प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। जैसलमेर में नए प्लेटफॉर्म भी बनाए गए हैं। "

नई ट्रेन का टाइमटेबल

दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’, यह ट्रेन शकूर बस्ती (दिल्ली) और जैसलमेर के बीच चलेगी। राजस्थान के स्वर्णिम शहर को राष्ट्रीय राजधानी से सीधा जोड़ेगी। स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस जैसलमेर से शाम को 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04:30 बजे शकूरबस्ती (दिल्ली) पहुंचेगी।

Advertisement

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन का ठहराव आशापुरा गोमट, रामदेवरा, फलौदी, मारवाड़ लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट में होगा। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने इस नई ट्रेन का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
 

यह भी पढ़ें: 'मेरी जान को खतरा...', लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की कस्टडी 7 दिन बढ़ी

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 15:08 IST