अपडेटेड 8 March 2025 at 23:17 IST
राहुल को पहले यह समझना चाहिए कि कांग्रेस की चुनावी हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं : भाजपा
BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें पहले यह समझना चाहिए कि चुनाव में उनकी पार्टी की हार के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं।
- भारत
- 2 min read

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी ही पार्टी के नेताओं के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें पहले यह समझना चाहिए कि चुनाव में उनकी पार्टी की हार के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं, इसलिए उन्हें अपनी ‘विफलताओं’ के लिए दूसरों को दोष देना बंद कर देना चाहिए।
राहुल ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान करने की जरूरत है, जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।
राहुल ने ऐसे नेताओं को सख्त कार्रवाई, यहां तक कि निष्कासन की चेतावनी भी दी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राहुल गांधी ने गुजरात में स्वयं को और अपनी पार्टी को ट्रोल किया है और खुद को आईना दिखाया है। वह अपनी विफलताओं के लिए खरगे जी और अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दोषारोपण कर रहे थे।”
Advertisement
पूनावाला ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उन्होंने (राहुल ने) कहा कि उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा नेता भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अपनी पार्टी को 90 से ज्यादा चुनावों में हरवाया है। इस लिहाज से, वह भाजपा के सबसे बड़े तुरुप के इक्के हैं।”
भाजपा प्रवक्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल से पूछा, “क्या आप भाजपा से मिले हुए हैं?”
Advertisement
पूनावाला ने राहुल से कहा कि वह पहले खुद का मूल्यांकन करें और समझें कि वह पार्टी के लिए क्यों किसी काम के नहीं रह गये हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल इसके बजाय ‘‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, निर्वाचन आयोग, मतदाता सूची, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों’’ पर दोष मढ़ रहे हैं।
पूनावाला ने आरोप लगाया, ‘‘अगर चुनाव में पार्टी को हरवाना एक कला है, तो इसके कलाकार राहुल गांधी हैं।’’
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 23:17 IST