अपडेटेड 15 September 2023 at 23:05 IST
जानिए कौन हैं राहुल नवीन जो बने ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय मिश्रा की लेंगे जगह
संजय मिश्रा को तीन बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है। मिश्रा को 2018 में ईडी डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।
- भारत
- 2 min read

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी राहुल नवीन ईडी के प्रभारी डायरेक्टर बने हैं। उन्हें संजय मिश्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद इस पद की जिम्मेदारी मिली है। यह नियुक्ति शुक्रवार, 15 सितंबर को हुई। वहीं एक आदेश के अनुसार 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी नियमित निदेशक की नियुक्ति या अगला आदेश जारी होने तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
स्टोरी में आगे पढ़ें
- कौन हैं राहुल नवीन?
- संजय मिश्रा के सेवा विस्तार का मामला SC भी पहुंचा
नवीन अभी ईडी के विशेष निदेशक
गौरतलब है कि नवीन अभी ईडी के विशेष निदेशक हैं। बता दें कि हाई कोर्ट ने जुलाई में संजय मिश्रा के कार्यकाल को 15 सितंबर तक बढ़ाने के साथ ही यह भी कहा था कि अब उनका कार्यकाल और नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में अब नवीन को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा संजय मिश्रा के कार्यकाल को एक-एक साल के लिए बढ़ाये जाने की दो अधिसूचनाओं को सुप्रीम कोर्ट ने गैर कानूनी करार दिया था।
कौन हैं राहुल नवीन
राहुल नवीन 1993 बैच के IRS अधिकारी हैं। वो बिहार के रहने वाले हैं और अभी ईडी के विशेष निदेशक हैं। राहुल नवीन विशेष निदेशक के अलावा ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं।
Advertisement
वहीं संजय मिश्रा को तीन बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है। मिश्रा को 2018 में ईडी डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होना था लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया।
हालांकि इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर के बाद और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर केंद्र पर विपक्षी दल भी हमलावर इस कदम की विपक्ष ने आलोचना की और इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।
Advertisement
दरअसल कोर्ट ने संजय मिश्रा को अपना पद 31 जुलाई तक छोड़ने को कहा था लेकिन केंद्र सरकार ने सर्वोच्च अदालत से अपील की थी कि मिश्रा को 15 अक्टूबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी जाए। जिसपर कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी।
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 15 September 2023 at 23:05 IST