अपडेटेड 29 April 2025 at 11:12 IST
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र होगा शुरू? राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को चिट्ठी लिखी है और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है।
- भारत
- 3 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इधर भारत ने पाकिस्तान ( Pakistan ) पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक कर उसकी कमर तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है और इस आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। पत्र में कहा गया है, इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।
कांग्रेस ने की संसद के विशेष सत्र बुलाने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी PM मोदी को चिट्ठी लिखी है और अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।
मौजूदा हालात को देखते हुए एकता और एकजुटता जरूरी- जयराम रमेश
इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, हमने कई विपक्षी दलों से बातचीत की और उसके बाद ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर विशेष सत्र बुलाने और चर्चा कराने की मांग की। इसका उद्देश्य दुनिया को यह सामूहिक संकल्प दिखाना है कि हम एक हैं। यह एकता का समय है, ध्रुवीकरण का नहीं। मौजूदा हालात को देखते हुए एकता और एकजुटता जरूरी है। एकता और सामूहिक संकल्प दिखाने के लिए राज्यसभा और लोकसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने चाहिए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाएंगे और उसमें मौजूद रहेंगे।
Advertisement
भारत ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़
वहीं, दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को चौतरफा घेर रहा है। भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। UN में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को प्रशिक्षण के लिए धन देता है। उन्होंने यह भी कहा कि दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार होने के कारण भारत इस तरह के कृत्यों के पीड़ितों, उनके परिवारों और समाज पर पड़ने वाले दीर्घकालिक प्रभाव को अच्छी तरह समझता है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 11:06 IST