sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:58 IST, January 11th 2025

दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi to Hold Press Briefing at 4 Amid Assaultgate | LIVE
दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी जनसभा को करेंगे संबोधित | Image: PTI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि गांधी देश की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं।

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा होता है, गांधी वहां पहुंचते हैं और लोगों की आवाज उठाते हैं। निजामुद्दीन ने कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को शाम 5:30 बजे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' नाम से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे।'

यह दिल्ली में गांधी की पहली रैली होगी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें - Shani Kavach: शनिवार पूजा में करें शनि कवच का पाठ, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:58 IST, January 11th 2025