अपडेटेड 7 March 2025 at 13:17 IST

Rahul Gandhi in Gujarat: राहुल गांधी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

कांग्रेस नेता 2 दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: X

Rahul Gandhi in Ahmedabad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी।

अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। बाद में वह राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि गांधी ने पहले कहा था कि पार्टी 2027 का गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और चुनाव को लेकर काम शुरू करने के लिए वह राज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा सत्ता में है। 

मीडिया में जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शुक्रवार शाम को गांधी कांग्रेस के जिला और नगर अध्यक्षों एवं उसके तालुका तथा नगर पालिका प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, वह शाम पांच से सात बजे के बीच सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। विज्ञप्ति के मुताबकि, गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Advertisement

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का आगामी सत्र आठ-नौ अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है। यह राज्य में 64 साल बाद आयोजित किया जाएगा। बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था। कांग्रेस ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीट में से केवल 17 सीट जीतीं और फिर पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की सदस्य संख्या घटकर अब 12 रह गई है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने छीन लिया भगवंत मान के हाथ से काम? पंजाब में मुख्यमंत्री नहीं, पार्टी संयोजक की वाहवाही कर रही है AAP

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 13:17 IST