अपडेटेड 30 April 2025 at 16:34 IST

अखिलेश यादव दूर भागे, राहुल गांधी पहुंच गए पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर; माता-पिता को ढांढस बंधाया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तकरीबन 25 मिनट तक शुभम के घर पर रहे। उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद पिता को ढांढस बंधाया।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi meets the family of Shubham Dwivedi
राहुल गांधी ने शुभम के परिवार से मुलाकात की. | Image: Video Grab

Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की है। इस मामले में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने साथी अखिलेश यादव से एक कदम आगे निकले हैं। अखिलेश यादव शुभम के घर जाने से लगभग इनकार कर चुके थे। हालांकि राहुल गांधी कानपुर पहुंचकर शुभम के परिवार से मिले हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तकरीबन 25 मिनट तक शुभम के घर पर रहे। उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद पिता को ढांढस बंधाया। राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी से भी फोन पर परिवार से बात करवाई। पीड़ित परिवार के बीच जाकर राहुल गांधी ने संसद सत्र की बात की। राहुल  ने कहा, 'जान गंवाने वाले लोगों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और उसमें हमें चर्चा करनी चाहिए।'

परिवार बोला- आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई हो

राहुल गांधी के पहुंचने के बाद वहां शुभम की पत्नी ने बातचीत के दौरान पूरा वाकया बताया। परिवार ने राहुल और प्रियंका से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। आतंकवाद को पूर्ण रूप से खत्म करने की मांग भी परिवार ने रखी। शुभम के पिता ने कहा कि आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई हो। मेरा बेटा चला गया है, अब किसी और को अपना बेटा न खोना पड़े।

आरिफ मोहम्मद खान भी शुभम के परिवार से मिले

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'इस दुख को शब्दों में भी व्यक्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस शहादत ने पूरे देश में एक नई चेतना पैदा की है। मुझे विश्वास है कि इस शहादत के नतीजे में ऐसी कार्रवाई होगी, जिससे आतंकवाद का सफाया होगा और फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर पाएगा।'

Advertisement

यह भी पढे़ं: नौसेना के जहाज स्टैंडबाय पर, एयरस्पेस को बंद किया; दहशत में पाकिस्तान

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 16:34 IST