अपडेटेड 26 June 2024 at 12:32 IST
BREAKING: ओम बिरला के स्पीकर बनने पर राहुल ने दी बधाई, कहा- मुझे विश्वास है आप हमें अपनी आवाज...
ओम बिरला को अध्यक्ष चुने जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि विपक्ष भी अपनी बात रखने में सक्षम हो पाएगा।

Rahul Gandhi as LoP: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। फिर तंज भी कसा। साथ ही विश्वास दिलाया कि विपक्ष सदन के साथ पूरा सहयोग करेगा ताकि अच्छी तरह से चले।
26 जून को प्रधानमंत्री ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सहयोगी दलों ने समर्थन किया फिर ध्वनिमत से बिरला नई लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। उनके मुकाबले में इंडी अलायंस ने के सुरेश को मैदान में उतारा था लेकिन जीत एनडीए गठबंधन कैंडिडेट की हुई।
राहुल बोले- हमें उम्मीद है...
राहुल गांधी ने अंग्रेजी भाषा में अपनी बात पटल पर रखी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कहा-"मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और INDIA गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज़ का अधिक प्रतिनिधित्व किया है।
विश्वास के आधार पर सहयोग
राहुल ने विश्वास के आधार पर सहयोग की बात की। उन्होंने कहा- विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अक्सर और अच्छी तरह से चले। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विश्वास के आधार पर सहयोग हो। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में प्रतिनिधित्व दिया जाए।"
Advertisement
सदन कैसे चले ये अहम नहीं…देश की आवाज...
सांसद राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा की बात कही। बोले- अहम यह नहीं है कि सदन बढ़िया तरीके से चल रहा है लेकिन जरूरी यह है कि देश की आवाज को कैसे उठाया जा रहा है। इस चुनाव ने दिखाया है कि भारत के लोग चाहते हैं कि संविधान की रक्षा हो। हमें यकीन है कि आपकी ओर से विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान की रक्षा की जाएगी।
स्पीकर चुने जाने पर पीएम बोले- आपने रचा इतिहास
नियमानुसार स्पीकर को उनकी चेयर तक पहुंचाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात सबसे पहले रखी। स्पीकर को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतिहास रच डाला। उन्होंने कहा- यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं...आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं...अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है...हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे..."
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 26 June 2024 at 12:32 IST