अपडेटेड 15 January 2026 at 17:59 IST

'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...', 10 मिनट डिलीवरी शर्त हटने के फैसले से गदगद हुए राघव चड्ढा, संसद में उठा चुके हैं आवाज

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की 10 मिनट डिलीवरी पर रोक लगने से राघव चड्ढा की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर देखने को मिल रही है।

Follow : Google News Icon  
Raghav Chadha
Raghav Chadha | Image: x

Raghav Chadha: केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 10 मिनट डिलीवरी को लेकर बड़ा फैसला लिया। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की 10 मिनट डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा गदगद दिखे।

बीते दिन राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा गिग वर्कर्स के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने 10 मिनट की डिलीवरी की शर्त हटाने के फैसले के लिए केंद्र सरकार का अभिनंदन किया। उन्होंने ये भी कहा कि यह फैसला गिग वर्कर्स के लंबे संघर्ष की जीत है और इससे उनकी सुरक्षा और सम्मान दोनों सुनिश्चित होंगे।

‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता…’

इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बैक टू बैक कई ट्वीट किए। चड्ढा ने गिग वर्कर्स के साथ कई तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।'

लाखों-करोड़ों गिग वर्कर्स के संघर्ष की जीत- राघव

राघव चड्ढा ने आगे लिखा, ‘डिलीवरी राइडर्स से मिलकर उन्हें 10 मिनट डिलीवरी से निजात की बधाई दी। ये सिर्फ एक सांसद के दिए गए भाषण की गूंज नहीं बल्कि इस देश के लाखों-करोड़ों मेहनतकश और ईमानदार गिग वर्कर्स के संघर्ष की जीत है।’

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'केंद्र सरकार का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने इन मजबूर गिग वर्कर्स के दर्द को समझा। आज मुझे इस बात का संतोष है कि अब देश में इस मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा की शुरूआत हो चुकी है।'

सरकार ने टाइम लिमिट की शर्त हटाई

बता दें कि केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार (13 जनवरी) को ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कंपनियों को गिग वर्कर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त डिलीवरी टाइम लिमिट को हटाने की सलाह दी। इस बैठक में कंपनियों ने भी सरकार को आश्वस्त किया कि वह अपने विज्ञापनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस तरह की टाइम लिमिट को हटाएंगे। इसके तुरंत बाद ब्लिंकिट ने 10 मिनट डिलीवरी के दावे को अपने ब्रांड प्लेटफॉर्म से हटा दिया।

Advertisement

गिग वर्कर्स के हित के लिए आवाज उठा रहे थे राघव

राघव चड्ढा ने पिछले कुछ महीनों से लगातार गिग वर्कर्स के लिए आवाज उठा रहे थे। यही नहीं, डिलीवरी राइडर्स के सामने आने वाली चुनौतियों और दिक्कतों को बारीकी से समझने के लिए उन्होंने सोमवार (12 जनवरी) का पूरा दिन एक वर्कर के साथ गुजारा। इस दौरान की वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: 'और क्या चाहिए बताओ...', CM योगी के कान में फुसफुसाकर बच्चे ने की ऐसी फरमाइश, हंसी पर काबू नहीं रख पाए मुख्यमंत्री; ठहाकों से गूंजा मंदिर परिसर

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 17:59 IST