अपडेटेड 16 January 2026 at 21:47 IST
बंगाली नाम सुनते ही... ‘केदारनाथ भट्टाचार्य जी’ से ‘कुमार सानू’ कैसे बने? कल्याण जी ने दी सलाह फिर बॉलीवुड में छा गए कुमार सानू
कुमार सानू ने बताया कि कल्याणजी ने उनका नाम बदल दिया क्योंकि बंगाली गायक हिंदी या उर्दू गाने नहीं गा सकते थे। उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया जब वे कोलकाता और मुंबई के होटलों और बार में गाने गाते थे। कुमार सानू ने कार्यक्रम में कई गाने गाकर समां बांध दिया।
- भारत
- 3 min read

R. Bharat Sangam: लीजेंड्री सिंगर कुमार सानू ने रिपब्लिक भारत के मंच से एक बार फिर अपने नाम बदलने के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया है। शुक्रवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में कुमार सानू ने कहा कि म्यूजिक कंपोजर जोड़ी कल्याणजी के कहने से उन्होंने अपना नाम केदारनाथ भट्टाचार्य से बदल कर कुमार सानू रख लिया था।
बंगाली सरनेम की वजह से बदला नाम
कुमार सानू ने रिपब्लिक मीडिया के कार्यक्रम में कहा कि उनके नाम ‘केदारनाथ भट्टाचार्य’ से उनके बंगाली होने का लेबल पता चलता था इसलिए कल्याणजी ने उनके नाम में बदलाव कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि कल्याण जी का मानना था कि बंगाली गायक हिंदी या उर्दू गाने नहीं गा सकते।
भट्टाचार्य सरनेम बंगाली होने का प्रमाण था: कुमार सानू
उन्होंने कहा, 'कल्याण जी का मानना था कि मेरी उर्दू काफी अच्छी है, लेकिन ये भट्टाचार्य सरनेम बंगाली होने का प्रमाण देता है और मुझे भी ये नाम कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगता था क्योंकि इस नाम में बुढ़ापा झलकता है।
बंगाली नाम से लोगों का मुंह बन जाता है: कुमार सानू
इसके अलावा कुमार सानू ने यह भी बताया कि कल्याण जी ने मेरे से कहा था कि तुम्हारे कास्ट से बंगाली पता चल रहा है और बंगाली देखते ही लोगों का मुंह बन जाता है कि आखिर ये क्या ही गाना गाएगा। सिंगर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए आगे कहा कि सानू मेरा निक नेम था, इसी वजह से कल्याण जी ने मेरा नाम कुमार सानू रखा।
Advertisement
उन्होंने बताया कि मुझे बंगाली नाम से छुटकारा कल्याण जी-आनंद जी ने दिया। इस दौरान कुमार सानू ने अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद करते हुए कहा कि कैसे वो कोलकाता और मुंबई के होटलों और बार में गाने गाते थे, जिससे कि म्यूजिक डायरेक्टर्स के नजर में आ सकें।
कुमार सानू ने अपने गाने से बांधा समां
कुमार सानू ने कार्यक्रम के दौरान कई गाने भी गाकर रिपब्लिक के मंच पर समां बांध दिया। सिंगर को सुनने के बाद दर्शकों का कहना था कि पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं। मानो हम 90s के दौर में अभी भी जी रहे हों।
Advertisement
'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
- Co-Presented by Jac Olivol
- Co-Powered By- Reliance Digital
- Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
- Co-Powered By - Rajesh Masale
- Co-Powered By - Dabur Red
- Co-Powered By- Ravin Group
- In-Association With - Government of Uttar Pradesh
- In-Association With - Rungta Steel
- In-Association With - Karnataka Bank
- In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 21:47 IST