अपडेटेड 6 April 2023 at 19:57 IST
Punjab Board PSEB Class 5th result : पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके तुरंत करें चेक
pseb portal : : punjab स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 5वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ऐसे करें चेक।
- भारत
- 2 min read

pseb 5th class result 2023: punjab स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 5वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। छात्र, माता-पिता और अभिभावक PSEB कक्षा 5वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in (Punjab school login) पर देख सकते हैं। pseb portal पर परीक्षा से जुड़ा सारी डिटेल्स मिल सकती है। परिणामों की घोषणा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ वीरिंदर भाटिया ने वर्चुअली की।
परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.74 है और वहीं लड़कों के लिए यह 99.65 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए 100 प्रतिशत है। कुल पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत रहा। बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 27 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक ये परीक्षा आयोजित की थी।
पांचवीं क्लास की परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच हुई थी। PSEB के अधिकारियों ने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट - www.pseb.ac.in और punjab.indiaresults.com पर रिजल्ट उपल्बध कराए जाएंगे।
पंजाब बोर्ड PSEB Class 5th Results 2023 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं
Advertisement
स्टेप 2: कक्षा 5 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और पासवर्ड के लिए जन्म तिथि डालें
Advertisement
स्टेप 4: रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें।
PSEB चेयरपर्सन ने कक्षा 5वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा की। इस साल जसप्रीत कौर, नवदीप कौर और गुरनूर सिंह धालीवाल ने टॉप किया है।
Punjab Board exams पहले 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं, लेकिन बाद में जी20 शिखर सम्मेलन के कारण CBSE exams और Hola Mohalla festival के कारण तारीखों में बदलाव किया गया।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 6 April 2023 at 19:48 IST