अपडेटेड 19 March 2025 at 21:08 IST

BREAKING: पंजाब पुलिस का एक्शन तेज, शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को खदेड़ा, कई को हिरासत में लिया

BREAKING : पंजाब पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया।

Follow : Google News Icon  
Punjab police action intensifies, protesting farmers chased away from Shambhu border
Punjab police action intensifies, protesting farmers chased away from Shambhu borderPunjab police action intensifies, protesting farmers chased away from Shambhu border | Image: PTI

BREAKING : पंजाब पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे किसानों को हिरासत में ले लिया। जिन किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है उनमें जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवर सिंह पंढेर, अभिमन्यू कोहाड़ सहित अन्य कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ये एक्शन पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर को खाली कराने के लिए लिया है।

दरअसल, किसान काफी लंबे समय से अपमी मांगों के लेकर अनशन पर बैठे थे। लेकिन आज पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया साथ ही पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी मंच से पंखों को हटाया। किसान यहां विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। प्रदर्शनकारी किसानों को मौके से हटाया जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से किसानों के अस्थायी बसेरे हटाए

पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी बसेरों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जहां किसान विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।

Advertisement

पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल समेत कई किसान नेताओं को मोहाली में पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि वे आज केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शंभू और खनौरी विरोध स्थलों की ओर जा रहे थे। बैठक के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को तब अंजाम दिया जब किसान नेता चंडीगढ़ से मोहाली में दाखिल हुए। किसानों को उनके गंतव्य की ओर जाने से रोकने के लिए मोहाली में भारी बैरिकेडिंग की गई थी।

Advertisement

इससे पहले दिन में, चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा के लिए हुई बैठक बेनतीजा रही, जबकि वार्ता में शामिल केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों के हितों को सर्वोपरि बताया।

इसे भी पढ़ें: नागपुर हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन तेज, 1250 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 20:56 IST