अपडेटेड 5 April 2021 at 09:55 IST

पंजाब: रोपड़-ऊना हाईवे पर मिली मुख्तार अंसारी की लग्जरी एंबुलेंस, ढाबे के पास लावारिस हालत में मिली

दरअसल ये एंबुलेंस पहली बार तब सुर्खियों में आई जब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी मोहाली की कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

मुख्तार अंसारी जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल कवच की तरह किया करता था वहीं एंबुलेंस रोपड़-ऊना हाईवे पर लवारिस हाल में मिली है। कहा जा रहा है मुख्तार अंसारी का यह एंबुलेंस चलता-फिरता किला था जिसमें उसकी सुरक्षा के हर साजो सामान मौजूद होते थे। यहां सवाल उठता है कि जिस एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी खुद को महफूज समझता था अचानक से वो एंबुलेंस लावारिस कैसे हो गई। एंबुलेंस रोपड़-उन्ना हाईवे तक कैसे पहुंची। इन सवालों के बीच पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है।

दरअसल ये एंबुलेंस पहली बार तब सुर्खियों में आई जब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी मोहाली की कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया। मुख्तार को जिस एंबुलेंस से लाया गया था। उस एंबुलेंस पर यूपी का नंबर प्लेट था और बाराबंकी की रजिस्टर्ड थी । जिसके बाद बारबंकी आरटीओ की तहरीर पर केस दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी गई। जांच में मुख्तार के फर्जी एंबुलेंस के खेल में डॉक्टर अलका राय का नाम सामने आ रहा था। बाराबंकी पुलिस ने एंबुलेंस का सच जानने के लिए डॉक्टर अलका राय से करीब 2 घंटे पूछताछ की। हालांकि अलका राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है

दरअसल फर्जी एंबुलेंस मामले की जांच में रजिस्ट्रेशन डाक्यूमेंट्स और मकान का पता फर्जी पाया गया है। इसी आधार पर पुलिस ने अल्का राय के खिलाफ केज दर्ज किया है। इस बीच फर्जी एंबुलेंस की जांच कर यूपी पुलिस की टीम रोपड़ पहुंच चुकी है। मुख्तार अंसारी से आज पूछताछ भी करेगी। यानी साफ है कि आने वाले समय में फर्जी एंबुलेंस और मुख्तार अंसारी से जुड़े कई राज खुलने वाले र्है।

मुख्तार की जल्द होगी यूपी वापसी

वहीं मुख्तार अंसारी को लाने के लिए दिन रवाना होगी यूपी पुलिस, सड़क मार्ग से लाने की तैयारी, रविवार को भी एक टीम ने पंजाब पहुंचकर जायजा लिया है। बांदा की जेल के अच्छे विजुअल है, रोपड़ जो टीम पहुंची है उसकी रिपोर्ट है।  एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी दी गई है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लाए जाने से पहले बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई, जेल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। 

Advertisement

Published By : Neeraj Chouhan

पब्लिश्ड 5 April 2021 at 09:28 IST