अपडेटेड 29 March 2025 at 15:01 IST

पंजाब: लंगर का भोजन खाने से 10 बच्चे समेत 17 लोग बीमार

पंजाब के बिनेवाल गांव में एक मंदिर में आयोजित लंगर का भोजन ग्रहण करने के बाद 10 बच्चे सहित 17 लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Punjab: 17 people including 10 children fall ill after eating langar food
Punjab: 17 people including 10 children fall ill after eating langar food | Image: iStock

पंजाब के बिनेवाल गांव में एक मंदिर में आयोजित लंगर का भोजन ग्रहण करने के बाद 10 बच्चे सहित 17 लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोख ने बताया कि शुक्रवार शाम को भोजन करने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर बीमार लोगों को पहले बिनेवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में, वहां से उन्हें गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 15:01 IST