अपडेटेड 7 January 2025 at 09:00 IST

Pune: ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, स्कूल जा रहे व्यक्ति और 2 बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसपर सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Balloon vendor killed
Pune: ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, स्कूल जा रहे व्यक्ति और 2 बच्चों की मौत | Image: PTI

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसपर सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिकारपुर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘गणेश खेडकर मोटरसाइकिल से अपने 5-9 आयुवर्ग के दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे, तभी शिकारपुर-चाकन रोड पर यह हादसा हुआ। ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। खेडकर और उनके बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया…

अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई है कि वह नशे में था। उस पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - Winter Diet: शरीर को गर्म रखती हैं ये चीजें, आज ही जोड़े डाइट में

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 09:00 IST