अपडेटेड 15 July 2024 at 15:05 IST
घर में ताला बंद, मोबाइल ऑफ...IAS पूजा खेडकर के मां-बाप को ढूंढ रही पुलिस, बंदूक लहराना पड़ा महंगा
ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति के मामले को लेकर देश के साथ-साथ ब्यूरोक्रेट्स लॉबी में घमासान मचा हुआ है।
- भारत
- 2 min read

IAS Pooja Khedkar News: ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति के मामले को लेकर देश के साथ-साथ ब्यूरोक्रेट्स लॉबी में घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में नया पहलू सामने आया है। IAS पूजा के बाद अब उनके मां-बाप मुसीबत में घिर गए हैं। पूजा की मां मनोरमा खेडकर के उपर बंदूक दिखाकर स्थानीय किसानों को धमकी देने का आरोप लगा है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस मनोरमा खेडकर और उनके पति (पूजा के पिता) को पुणे पुलिस खोज रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आज पूजा के घर पहुंची थी लेकिन उनके मां-बाप फरार थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस मामले में जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि 'आरोपी फरार हैं। हम उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। उनके फोन बंद हैं। हमने उनके घर गए थे, लेकिन वे लोग वहां मौजूद नहीं थे।'
आसपास के इलाकों में पुलिस कर रही तलाशी
पुलिस ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस थानों के अधिकारियों सहित कई टीमें पुणे और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश कर रही हैं। यहां इन लोगों के कुछ फार्महाउस और अन्य आवास हैं। आरोपियों के मिल जाने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।
Advertisement
इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस
पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Advertisement
मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के कुछ दिनों बाद दर्ज किया गया, जिसमें मनोरमा अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती दिख रही थीं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 July 2024 at 15:05 IST