sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:22 IST, June 6th 2024

Pune News : विमान की सीट के नीचे मिला ऐसा क्या मिला? यात्री गिरफ्तार

विमान की सीट के नीचे पाइप में छिपाकर रखे गए 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के पेस्ट को जब्त करने के बाद एक यात्री को गिरफ्तार किया

Follow: Google News Icon
  • share
plane seat
plane seat | Image: Shutterstock

Pune News ;  महाराष्ट्र के पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान की सीट के नीचे पाइप में छिपाकर रखे गए 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के पेस्ट को जब्त करने के बाद एक यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर बुधवार को दुबई से आए यात्री को पकड़ा गया लेकिन उसकी व्यक्तिगत तलाशी या सामान की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। एक कस्टम अधिकारी ने बताया, "चूंकि यात्री का व्यवहार बहुत संदिग्ध था, इसलिए उससे पूछा गया कि क्या उसने विमान में कुछ छिपाया है। 

चूंकि उसके जवाबों से संदेह और बढ़ गया, इसलिए उसकी सीट और विमान में कुछ अन्य स्थानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जिस सीट पर वह बैठा था उसके नीचे एक पाइप में सोने के पेस्ट का एक पैकेट छिपा हुआ मिला।" अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24 कैरेट का है और वजन 1,088.3 ग्राम है। उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 78 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:  CM एकनाथ शिंदे ने नवनिर्वाचित सांसदों को मिलने बुलाया, साथ किया लंच…फिर लोकसभा चुनाव पर समीक्षा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 20:33 IST, June 6th 2024