अपडेटेड 9 January 2025 at 21:03 IST

उधार के पैसे नहीं कर रही थी वापस, BPO कर्मी ने साथ में काम करने वाली युवती को मार डाला; लोग बनाते रहे VIDEO

पुणे में एक मल्टीनेशनल बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) कंपनी में 28 साल की एक युवती की उसके ही सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
Pune Murder
Pune Murder | Image: Screen Shot

पुणे में एक मल्टीनेशनल बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) कंपनी में 28 साल की एक युवती की उसके ही सहकर्मी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। महिला के हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि युवती ने आरोपी से झूठ बोलकर काफी पैसे उधार लिए थे और वापस नहीं दे रही थी।

हैरान करने वाली बात ये है कि इस हमले को कई लोगों ने देखा लेकिन बीच-बचाव नहीं किया। पुलिस ने बताया कि बताया कि यह हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल (WNS Global) के पार्किंग लॉट में हुआ। इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम कृष्णा कनोजा है।

इसमें लड़की जमीन पर बैठी है और युवक उस पर चाकू से वार कर रहा है। इस दौरान वहां कई लोग खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन कोई भी युवक को नहीं रोकता। जब युवक चाकू फेंककर जाने लगता है, तो लोग आगे बढ़ते हैं और उसे रोकते हैं। कुछ लोग उसके साथ मार-पीट भी करते हैं। इसके बाद कुछ लोग जमीन पर पड़ी लड़की पर ध्यान देते हैं।

उधार के पैसों को लेकर हुआ विवाद

Advertisement

कृष्णा कनोजा ने पुलिस को बताया कि उसकी सहकर्मी शुभदा कोडारे ने उससे कई बार यह कहकर पैसे उधार लिए थे कि उसके पिता बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है। जब कनौजा ने पैसे वापस मांगे तो कोडारे ने अपने पिता की हालत का हवाला देते हुए पैसे वापस करने से मना कर दिया। इसके बाद वह इसकी पुष्टि करने के लिए उसके घर गया और पाया कि उसके पिता ठीक हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है।

मंगलवार को शाम 6 बजे के करीब कनौजा ने कोडारे को अपने ऑफिस की पार्किंग में बुलाया और पैसे वापस मांगे। कोडारे ने मना कर दिया, जिससे बहस शुरू हो गई और कनौजा ने रसोई में इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू से उस पर वार कर दिया। पार्किंग में मौजूद कई लोगों ने कनोजा को कोडारे पर चाकू से हमला करते देखा, लेकिन उन्होंने इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की। उनमें से कई लोगों ने इस हमले का वीडियो भी बनाया।

Advertisement

तमाशा देखते रहे लोग

शर्मनाक बात है कि जब शख्स महिला पर धारदार हथियार से हमला कर रहा था, तो वहां पर दर्जनों लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने शख्स को रोकने की कोशिश नहीं की। हत्या के बाद जब आरोपी कृष्णा कनोजा ने हथियार को फेंक दिया, तब लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। शुभदा की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल पर फोटो, उम्र के हिसाब से रेट फिर डील डन...स्‍पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट; पकड़े 68 लड़के-लड़कियां

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 January 2025 at 21:03 IST