Advertisement

अपडेटेड 6 July 2025 at 19:56 IST

पूरी ताकत के साथ हथौड़े से किया वार, बाल-बाल बची जान, पुणे के आजम कैंपस में छात्रों की खूनी झड़प- Video

पुणे के आजम कैंपस में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प देखने को मिली, छात्र कोयते और हथौड़े से हमला करते दिखे, इस दौरान दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement

Pune student clash: पुणे शहर के आजम कैंपस में दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों के 2 गुटों में अचानक विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर कोयते और हथौड़े से हमला किया, जिससे 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी सामने आई है,  जिसमें कुछ छात्र हथियारों से लैस होकर कॉलेज परिसर में खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में छात्रों के हाथों में कोयते और लोहे की छड़ें दिखाई दे रही हैं, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कॉलेज की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल   

वहीं, इस हिंसा ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासनात्मक नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन छात्रों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे के कारणों और शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है। मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है।

पुणे का दर्दनाक वीडियो आया था सामने

पिछले महीने भी पुणे का एक वीडियो सामने आया था जिसमें, सदाशिव पेठ क्षेत्र में भावे हाई स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े MPSC छात्रों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था। पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना में साफ दिखा कि एक सफेद कार बेकाबू होकर सीधे छात्रों के झुंड में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई छात्रों को उछालकर दूर फेंक दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि, इस हादसे में 12 छात्र घायल हुए, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें संचेती और योगेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें : 23 दिन बाद अपनी जगह से हिला ब्रिटिश नेवी का F-35 जेट, अब हैंगर में शिफ्ट

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 19:54 IST